सभी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट 20 अप्रैल तक टले; बार्सिलोना सभी इवेंट्स से हटा, लंदन मैराथन अक्टूबर तक टली

इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने कोरोनावायरस के कारण सभी टूर्नामेंट्स को 20 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। जबकि स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने सभी टूर्नामेंट और अभ्यास सत्र से हटने का फैसला किया है। ऐसा करने वाला वह पहला फुटबॉल क्लब बन गया। बार्सिलोना बोर्ड के प्रेसिडेंट जोसेप मारिया बार्टोमेऊ और मेडिकल स्टाफ की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने क्लब की बी-टीम, अंडर-19 और महिला टीम को भी निलंबित कर दिया है।


वहीं, इस साल 26 अप्रैल से शुरू होने वाली लंदन मैराथन को भी टाल दिया गया। अब यह रेस 4 अक्टूबर से होगी। दुनिया में कोरोनावायरस के कुल 1.50 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वायरस से अब तक 5421 लोगों की जान जा चुकी है। 


लॉकी फर्ग्युसन का टेस्ट निगेटिव
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को गले में दर्द और खराश के बाद आइसोलेशन में रखा गया था। उनका कोरोनावायरस टेस्ट निगेटिव निकला। फर्ग्युसन फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का टेस्ट निगेटिव पाया गया है।


इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा रद्द
इंग्लैंड टीम ने अपना श्रीलंका दौरा रद्द कर दिया है। टीम यहां चार दिवसीय वॉर्मअप मैच खेल रही थी। पहला टेस्ट 19 मार्च से गाले में शुरू होना था। लेकिन, इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अपील में कहा कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के कारण ये मैच बाद में कराए जा सकते हैं। इंग्लैंड की इस मांग को श्रीलंका ने स्वीकार कर लिया है। इंग्लिश टीम शनिवार को स्वदेश रवाना हो सकती है। हालांकि, दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हो गए हैं कि इस दौरे के लिए नई तारीख तय की जाएंगी।


दो फुटबॉल खिलाड़ी और कोच संक्रमित
इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब चेल्सी के खिलाड़ी कलुम हडसन-ओडोई, युवेंटस के डेनीले रुगानी और आर्सेनल के कोच माइकल अर्टेटा का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। सभी के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है। इनके संपर्क में आए अन्य खिलाड़ियों की भी जांच की जा रही है। ऑस्ट्रेलिया में फॉर्मूला-1 ग्रां प्री का एक सदस्य भी संक्रमित पाया गया। इसके बाद टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया।